Big NewsBreakingPatnaदुर्घटना

मोकामा: रामनवमी पर हा’दसा, 3 की मौ’त

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| रामनवमी के पवित्र अवसर पर गुरुवार को पटना जिले में एक हादसा हो गया. जिले के बाढ़ अनुमंडल (Barh Subdivision) के मोकामा थानांतर्गत मेकरा गांव के कचहरी घाट के पास पांच युवक नहाने के क्रम में गंगा नदी (three drowned in Ganga river near Mokama) में डूब गए. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को बचा लिया गया. बचे हुए एक युवक का इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, 5 दोस्त कचहरी घाट के पास गंगा नदी में स्नान करने गए थे. नहाने के क्रम में एक दोस्त नदी के ज्यादा गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख, उसके अन्य 2 दोस्त उसे बचाने के लिए आगे बढ़ें. लेकिन नदी के गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. तीनों के शवों को लोगों ने जाल लगाकर बाहर निकाला. तीनों मृतकों, श्याम, शिवम और आयुष के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.

वहीं लोगों ने नाविकों की मदद से दो अन्य दोस्तों, पिंटू और मनीष को बाहर निकाल लिया. इनमें से एक का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में हो रहा है जबकि दूसरा सकुशल है.

रामनवमी पर्व पर हुए इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. गांव के बंसी कुमार नामक एक व्यक्ति ने दी बिहार नाउ को बताया कि तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे.