पटना: मीठापुर बस स्टैंड से भारी मात्रा में हथियार बरामद, एसटीएफ ने दबोचे तीन तस्कर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में चुनाव से पहले बिहार एसटीएफ पूरी तरह से एक्टिव है ताकि किसी तरह से भी कोई अव्यवस्था और असामाजिक तत्व एक्टिव न हों. इसको लेकर एसटीएफ द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. इसके साथ ही एसटीएफ ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार एसटीएफ द्वारा जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम हैं राजू यादव, जो मुंगेर जिला का रहने वाला है जबकि महेंद्र सिंह और अजीत कुमार भोजपुर जिले का निवासी हैं.
तीनों तस्करों के साथ ही पुलिस ने आठ पिस्टल और आठ मैगजीन भी बरामद किया है. बिहार एसटीएफ द्वारा की गई यह कार्रवाई पटना के जक्कनपुर थाना इलाके की है.