राज्य में सामने आए 278 नए कोरोना मामले, राजधानी में लगातार सबसे ज्यादा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना (Covid – 19) के 278 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,30,247 हो गई है. वहीं, राजधानी पटना में आज भी कोरोना के नये मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 109 रही.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरल संक्रमण से 462 मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या 2,23,615 हो गई है. वायरल संक्रमण से कुल मौतों का आंकड़ा 1,216 तक पहुंच गया है, जबकि राज्य में अब 5415 सक्रिय मामले हैं.
विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 85,174 सैम्पल की जांच हुई है. साथ ही, राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.12 है.
देश का नवीनतम आंकड़ा
इस बीच, भारत में आज दोपहर 12 बजे तक के अपडेट में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 48,076 नए संक्रमितों के सामने आने के साथ आंकड़ा 90.52 लाख पार कर गया है. जबकि 622 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,32,726 हो गई है. वैसे तो देश में कोरोना का कहर अभी लगातार बढ़ रहा है फिर भी भारत की कोविड -19 रिकवरी दर बढ़कर 93.67% हो गई है.
अब देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90,52,481 हो गए हैं, जिनमें 4,40,165 सक्रिय मामले और 84,77,496 मामलों में मरीज ठीक हो गए हैं. अभी तक कुल 1,32,784 मरीजों की मौत हो चुकी है.