बिस्कोमान में अकाउंट ऑफिसर से लेकर सेल्ममैन तक 275 पदों पर बहाली
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना के बिस्कोमान भवन ने 275 पदों के लिए बहाली निकली है. जहां अकाउंट ऑफिसर से लेकर सेल्समैन तक के पद शामिल है. बिस्कोमान में अकाउंट्स ऑफिसर के 1 पद, मार्केटिंग ऑफिसर के 20 पद, असिस्टेंट गोदाम प्रबंधक के 88 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 5 पद और सेल्समैन के 142 पदों पर बहाली होगी. इसके लिए दो सितंबर से 28 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा लिए जाएंगे. एससी-एसटी, महिला और विकलांग अभ्यर्थियों से ₹500 और अन्य से ₹1000 आवेदन शुल्क लिए जाएंगे.
बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था बिस्कोमॉन मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी है. यह अपने संसाधन की बदौलत राज्य के ग़रीब किसानों को ₹265 में यूरिया देने के लिए सदैव तत्पर रहती है. साथ ही साथ राज्य के किसानों एवं आम नागरिकों को निर्धारित मूल्य पर यूरिया सप्लाई करने में 60% सफल हो पाया.
यह सहकारी संस्था है न कि सरकारी
बिस्कोमान में राज्य के बेरोज़गार नवयुवक जो योग्यता प्राप्त करने के बाद भी नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाकर भटक रहे हैं, उनके लिए बहाली के लिए सुनहरा अवसर है. हालांकि बिस्कोमान अध्यक्ष ने बेरोजगारों को यह स्पष्ट बताया है कि भूल न करेंगे कि यह सरकारी संस्था है. मतलब स्पष्ट है कि यह सहकारी संस्था है न कि सरकारी. बिस्कोमान अध्यक्ष ने आगे कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति तो यह है कि इस वक्त पहले से बहाल लोगों की भी नौकरी कोई न कोई बहाने से ली जा रही है.