Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

आज अभी तक 25 और पाज़िटिव मरीज मिले, बक्सर जिला में सबसे अधिक

पटना (TBN रिपोर्ट) | विश्वभर में मौत का पर्याय बने COVID-19 (कोरोना) वायरस ने तांडव दिखाना बंद नहीं किया है. लगभग पूरा विश्व अभी लॉकडाउन के मोड में चल रहा है. भारत में भी अभी लॉकडाउन-2.0 चल रहा है जो 3 मई को खत्म होगा. लॉकडाउन (Lockdown 2.0) शायद अभी खत्म नहीं होगा क्योंकि अभी कोरोना पाज़िटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो ही रही है.

बिहार (Bihar Latest News) में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बिहार के 38 में से 29 जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना संक्रमण में बिहार का मुंगेर पहले नंबर पर है. कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि 82 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

शुक्रवार को बिहार के लटेस्ट न्यूज में पहला संक्रमित मरीज नालंदा जिले के करमूबीघा इलाके में मिला जी एक 30 वर्षीय युवक है तथा कुछ दिनों पहले वह कानपुर से लौटा था.

इसके बाद आज यानि शुक्रवार को 6 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. ये सभी सासाराम (रोहतास) के हैं. इनमें 2 महिलायें, जिनकी उम्र 22 और 30 वर्ष हैं तथा बाकी 4 पुरुष हैं जो 50, 60, 42 और 48 वर्ष के हैं.

दोपहर 2.15 बजे आए अपडेट में 18 और मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें 11 मरीज बक्सर से हैं जिनमें 5 महिलायें (1, 6, 17, 21 और 32 वर्ष) तथा 6 पुरुष हैं जिनकी उम्र 8, 9, 14, 15, 25 और 58 वर्ष हैं. सभी बक्सर जिले के नया भोजपुर क्षेत्र के हैं.

इसके अलावा चैनपुर, कैमूर से 6 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 2 महिलायें (13 और 15 वर्ष) था 4 पुरुष (10, 14, 19 और 30 वर्ष हैं. भोजपुर के नाला रोड से भी 1 कोरोना पाज़िटिव मरीज की पुष्टि हुई है.

इस तरह बिहार के समाचार में शुक्रवार दोपहर समाचार लिखने तक कुल 450 लोग कोरोना (COVID-19) वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सिर्फ शुक्रवार को दोपहर समाचार लिखने तक बिहार में कुल 25 नए मरीज सामने आए हैं.