राजधानी पटना में 100 में 23 कोरोना संक्रमित, हर दिन नया रिकॉर्ड
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 6541 नए मरीज मिले हैं. राज्य के सभी जिलों की अपेक्षा राजधानी पटना में संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा रह रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है.
शुक्रवार को बिहार में कोरोना वायरस (New Corona patients in Bihar Today) के नए संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से साढ़े छह हजार से ज्यादा बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 6541 नये मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 3671 मरीजों के स्वस्थ होने की भी खबर है.
तीन मरीजों की हुई मौत
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है. पटना एम्स (Patna AIIMS) में 40 साल की एक महिला सहित तीन संक्रमितों की मौत हुई है. तीनों पटना के रहने वाले हैं. इनमें बिग्रहपुर (Bigrahpur Patna) के रहने वाले 68 साल के व्यक्ति, छेदी टोला की 40 साल की महिला और 54 साल के एक संक्रमित शामिल हैं.
यह भी पढ़ें| शराबबंदी: बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार
पिछले 24 घंटों में 1,82,538 सैम्पलों की जांच की गई. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के बाद अब राज्य में कोविड के 34,084 ऐक्टिव मरीज हैं. पटना में अकेले 13,927 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं. राज्य में लगातार घट रहा रिकवरी प्रतिशत आज भी घटकर 94.04 हो गया है.
पटना में 100 में 23 संक्रमित
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी पटना में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2116 नए मरीज मिले हैं, यहां कोरोना की जांच कराने वाला लगभग हर चौथा इंसान संक्रमित है. यहां संक्रमण की दर अब तक की सबसे अधिक 23.02 प्रतिशत हो गई है. शिवहर जिले में फिर सबसे कम 5 केस मिले हैं.
राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो मुजफ्फरपुर जिले में 427 नए मरीजों का पता चला है और यह जिला आज संख्या मामले में दूसरे स्थान पर रहा. वहीं समस्तीपुर में 228 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 89, अरवल जिले में 55, औरंगाबाद जिले में 48, बांका जिले में 73, बेगूसराय जिले में 258, भागलपुर जिले में 229, भोजपुर जिले में 102, बक्सर जिले में 34, दरभंगा जिले में 197, पूर्वी चंपारण जिले में 102, गया में 132, गोपालगंज जिले में 52, जमुई जिले में 89, जहानाबाद जिले में 106, कैमूर में 89, कटिहार में 124, खगड़िया में 41, किशनगंज में 53 नये मरीज मिले हैं.
वहीं लखीसराय जिले में 51, मधेपुरा जिले में 139, मधुबनी जिले में 142, मुंगेर जिले में 298, नालंदा जिले में 136, नवादा जिले में 39, पूर्णिया जिले में 199, रोहतास जिले में 77, सहरसा जिले में 167, सारण जिले में 117 नये मरीज मिले हैं.
शेखपुरा जिले में 6, सीतामढ़ी जिले में 70, सीवान जिले में 103, सुपौल जिले में 64, वैशाली जिले में 144 और पश्चिम चंपारण जिले में 123 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 37 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.