बिहार में मिले कोरोना के 2187 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 104093

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन हजारों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 2187 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104093 हो गई है. बिहार में फिलहाल 35056 कोरोना के एक्टिव मरीज है.
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 15 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 515 हो गई है. रविवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2187 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 104093 हो गया है.
पिछले 24 घंटे के भीतर बिहार में कुल 1,13,498 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 1612250 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 68675 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 67.39 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 36,237 एक्टिव केस मौजूद हैं.
