2 और मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 34 पर

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े दुगनी तेज़ी से लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. विश्व में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13.50 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है और विश्वभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75 हज़ार से ऊपर हो चुकी है. वहीँ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हज़ार से ऊपर जा चुकी है और भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 114 हो गया है. बिहार में भी पिछले दिनों में कोरोना के मामले दुगनी तेज़ी से बढे हैं, ताज़ा खबर के अनुसार सीवान जिले से कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले के निवासी 45 साल की एक महिला और 22 साल के एक युवक की कोरोना की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन के द्वारा इन दोनों मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. इस तरह बिहार में दो नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 34 हो चुकी है .