राज्य में Corona के 1741 ऐक्टिव मरीज, पटना और भागलपुर में सर्वाधिक
Last Updated on 11 months by Nikhil
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण लगातार बढ़ता दिख रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 38 में से 34 जिलों में नए संक्रमित मामले मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार (Bihar Corona Update) को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 422 नये मामले सामने आए हैं जो गुरुवार को जारी आंकड़ों से 79 ज्यादा है. पटना जिले में लगातार एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं जबकि गया दूसरे नंबर पर है.
ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1741 हुई
पिछले 24 घंटों में 1,16,443 सैम्पलों की जांच की गई और अब राज्य में कोविड के 1741 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं. पटना में अकेले 970 ऐक्टिव मरीज हो गए हैं जबकि भागलपुर में 130 ऐक्टिव मरीज हैं. राज्य का रिकवरी प्रतिशत 98.323 है. 254 मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
गुरुवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पटना जिले में एक बार फिर सबसे ज्यादा 165 नए मरीज मिले हैं. यहां अब ऐक्टिव मरीजों की संख्या 970 हो गई है. शिवहर जिला, कल तक एक भी ऐक्टिव मरीज नहीं मिले थे, में 2 मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें| अमरनाथ में बादल फटने से 10 मरे, केन्द्रीय गृह मंत्री ने लिया स्थिति का जायजा
राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो पटना के बाद गया में सबसे ज्यादा 46 नए मरीज सामने आए हैं. मुजफ्फरपुर में 24 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 5, अरवल जिले में 10 औरंगाबाद जिले में 1, बांका जिले में 23, बेगूसराय जिले में 14, भागलपुर जिले में 17, भोजपुर जिले में 5, बक्सर जिले में 1, दरभंगा जिले में 2, पूर्वी चंपारण जिले में 4, गोपालगंज जिले में 0, जमुई जिले में 3, जहानाबाद जिले में 14, कैमूर में 0, कटिहार में 0, खगड़िया में 10, किशनगंज में 2 नये मरीज मिले हैं.
वहीं लखीसराय जिले में 2, मधेपुरा जिले में 4, मधुबनी जिले में 2, मुंगेर जिले में 6, नालंदा जिले में 3, नवादा जिले में 2, पूर्णिया जिले में 5, रोहतास जिले में 4, सहरसा जिले में 4, समस्तीपुर जिले में 4, सारण जिले में 7 नये मरीज मिले हैं.
शेखपुरा जिले में 2, शिवहर जिले में 2, सीतामढ़ी जिले में 3, सीवान जिले में 1, सुपौल जिले में 4, वैशाली जिले में 17 और पश्चिम चंपारण जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है. इसके अलावा अन्य राज्य के 4 व्यक्तियों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है.
यदि ऊपर के आंकड़ों का सूक्ष्म अवलोकन करें तो पता चलता है कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. राज्य के सभी 38 जिलों अब संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.