Big NewsBreaking

आरपीएफ के टिकट दलालों के खिलाफ अभियान में 163 गिरफ्तार

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आरपीएफ के महानिदेशक, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के निर्देशन व महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/पूमरे के पर्यवेक्षण में रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल द्वारा 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रेलवे टिकट की दलाली करने वाले तथा चलती रेलगाड़ियों पर पत्थर मारने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया.

इस अभियान के दौरान 525 रेलवे टिकट दलालो के ठिकानों पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छापा मारकर 163 टिकट दलालो को गिरफ्तार किया गया तथा रु0 59,48,148.03/- मूल्य के रेल टिकटों की बरामदगी की गयी. गिरफ्तार टिकट दलालों के विरुद्ध 161 मामलें पंजीकृत करते हुए न्यायिक कार्यवाही हेतु रेलवे न्यायालय को भेज दिया गया है.

मंडलवार टिकट बरामदगी का विवरण निम्न है:-

मंडलरेड किये गयेपंजीकृत मामलेंगिरफ्तार व्यक्तियों की संख्याबरामद टिकटो की संख्याबरामद टिकटो का मूल्य
पूर्व यात्रा टिकट भविष्य यात्रा टिकटकुल
दानापुर141474753013,73,354.001,18,837.1514,92,191.15
डीडीयू3121215837,81,762.901,58,427.809,40,190.70
धनबाद87292992514,29,554.711,73,183.9016,02,738.61
सोनपुर204293112439,63,260.141,01,151.0510,64,411.19
समस्तीपुर6235354667,24,623.711,23,992.678,48,616.38
कुल525161163374752,72,555.466,75,592.5759,48,148.03

इसी क्रम में चलती रेलगाड़ियों पर पत्थर मारने की घटित 25 घटनाओं में 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा रेलवे ट्रैक के निकटवर्ती गाँवो तथा कस्बो में रहने वाले लोगो, स्कूल/काॅलेज, इत्यादि जगहो पर 398 जागरुकता अभियान चलाया गया. प्रिन्ट तथा इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा ताकि रेलगाड़ियों पर पत्थर मारने की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके.

उपरोक्त की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी.