बिहार में 161 करोड़ की लागत से होगा 8 सड़कों का निर्माण
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभागीय निविदा समिति में सूबे के 5 जिले की 8 योजनाओं के लिए 161 करोड़ 12 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान करते हुए योजना के तहत करीब 74 किलोमीटर लम्बी सड़क, उसकी चौड़ाई और मजबूती पर काम होगा. वही नालंदा में एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का भी निर्माण किया जाएगा.
इस योजना के तहत इन 5 जिलों में करीब इतने लागत से बनाया जायेगा सड़क:
दरभंगा बेनीपुर के शंकर लोहार चौक से सिरोही रोड के लिए ₹80 करोड़ रु जारी किए गए हैं. दरभंगा की दो अन्य योजनाओं के लिए 27 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से काम होंगे. खगड़िया की दो योजनाओं के लिए 13 करोड़ 76 लाख, लखीसराय की 2 योजनाओं के लिए 13 करोड़ 70 लाख, लखीसराय किउल-कुंदर जमुई रोड के लिए 21 करोड़ 40 लाख और नवादा बाजार हिसुआ नवादा पकरी बरावां रोड के लिए ₹18 करोड़ 50 लाख रु रिलीज हुए हैं.
साथ ही नंदकिशोर यादव ने बताया कि यह निर्माणकार्य 6 से 24 माह के भीतर पूरा करने की उम्मीद है.