बिहार : 16 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, कुल मरीज 113
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी के साथ आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मरीज नालंदा जिले के रहने वाले हैं. इसके साथ ही बिहार में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 113 पहुंच पर चुका है.
दुनियाभर में कोरोना महामारी के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है. विश्व में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 24,16,135 पर पहुंच चुकी है और विश्वभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,65,939 हो चुकी है. वहीँ दुनियाभर में इस बीमारी से 6,32,983 लोग ठीक होकर अपने घर वापस भी गए हैं.
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,656 पर पहुंच गई है और भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 559 हो गया है. वहीँ भारत में कोरोना से लड़कर ठीक होने वालों का आंकड़ा 2,842 है.