Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरफीचरस्वास्थ्य

1,575 नये मामले के साथ रिकवरी रेट पहुंचा 90.91 प्रतिशत के करीब

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,575 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित के मामले जल्द ही 1 लाख 61 हज़ार तक पहुंच जाएगी. जिसमें से 15,250 एक्टिव केस हैं.

प्रदेश में रोज़ लगभग एक लाख से अधिक लोगों की सैंपल टेस्ट हो रही है. अब तक कुल 1,45,019 कोरोना के मरीज ठीक हो गए है. साथ ही राज्य में रिकवरी रेट में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. रोज़ाना बिहार में 90.91 प्रतिशत के दर से लोग कोरोना से स्वस्थ हो रहे है. स्वस्थ होने के मामले में बिहार राष्ट्रीय रिकवरी रेट से भी आगे है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की बेहतर दर वाले तीन प्रमुख राज्यों में बिहार शामिल हो गया.  

अभी भी सबसे ज्यादा राजधानी में नए मरीज जो कि 183, सुपौल-100 अररिआ- 75 भागलपुर- 72 मामले शामिल है.

अन्य जिलों की बात करें तो किशनगंज में 42 नये केस मिले हैं. मुंगेर में 16 , औरंगाबाद-29 ,  बांका-32 ,  बेगूसराय-36 , बक्सर- 14 , दरभंगा-29 , गया- 39, जमुई- 33 जहानाबाद-14, कटिहार-53, लखीसराय- 38, नवादा-25, नालंदा- 72, समस्तीपुर- 20

https://twitter.com/BiharHealthDept/status/1305775200206684161?s=08