1,314 नये मामले के साथ रिकवरी रेट पहुंचा 91.63 प्रतिशत के करीब
Last Updated on 3 years by Akhileshwar Kumar Sinha

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,314 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित के मामले 1लाख 67 हज़ार के पार पहुंच गया है. जिसमें से 14,548 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में रोज़ लगभग एक लाख से अधिक लोगों की सैंपल टेस्ट हो रही है. अब तक कुल 1,79,511 कोरोना के मरीज ठीक हो गए है. साथ ही राज्य में रिकवरी रेट में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. रोज़ाना बिहार में 91.17 प्रतिशत के दर से लोग कोरोना से स्वस्थ हो रहे है. स्वस्थ होने के मामले में बिहार राष्ट्रीय रिकवरी रेट से भी आगे है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की बेहतर दर वाले तीन प्रमुख राज्यों में बिहार शामिल हो गया.
अभी भी सबसे ज्यादा नए मरीज जिस जिले से मिले है उनमे से राजधानी में 260, मुजफ्फरपुर-125 शामिल हैं.
अन्य जिलों की बात करें तो किशनगंज में 13 नये केस मिले हैं. मुंगेर में 16, औरंगाबाद-8, बांका-22, बेगूसराय-12, बक्सर- 7, दरभंगा-33, गया- 33, जमुई- 8 जहानाबाद-26, कटिहार-18, लखीसराय- 42, नवादा-5, समस्तीपुर- 23