ताजिया जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से 11 लोग झुलसे
गोपालगंज (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बड़ी खबर गोपालगंज से आई है जहां शुक्रवार को ताजिया जुलूस निकालने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 11 लोग झुलस गए गए. सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर के धर्म चक टोला में ताजिया का जुलूस निकाला गया था.
ताजिया जुलूस में दौड़ा हाईटेंशन करंट
बताया जा रहा है कि उचकागांव थाना अंतर्गत सुबह करीब 9 बजे हरपुर सफी टोला और धर्मचक के जुलूस मिलान के क्रम ऊपर से गुजर रही बिजली के हाईटेंशन तार में हरे बांस और कुछ पेड़ की टहनियों के छूने से करंट आ गया. इस कारण भीड़ में शामिल 11 लोग हाईटेंशन करंट से गंभीर रूप से झुलस गए. बिजली का करंट आने से जुलूस में भगदड़ भी मच गई.
11 लोग झुलसे
करेंट लगने से झुलसे युवक मेंहदी आलम ने बताया कि मोहर्रम पर्व के दौरान चार गांव के लोग जुलूस निकाल कर एक जगह एकत्रित हुए थे. जुलूस में लगभग दो सौ लोग शामिल थे. इनमें कुछ युवक अपने हाथों में लोहे के पाइप में बांस की हरी टहनियों को लगाकर कर चल रहे थे. जब जुलूस 11 हजार के एक हाईटेंशन तार के नीचे से गुज रही थी, इन युवकों के हाथों वाले हरे बांस और पेड़ की टहनियां ऊपर से गुजर रहे तार के संपर्क में आ गए. इस कारण कई युवकों को करंट लग गई और देखते ही देखते 11 लोग झुलस गए.
इस हादसे में घायल लोगों में हरपुर गांव के निवासी जियाउल अली, नौशाद अली, अल्ताफ मियां, आशिक अली, इकबाल अली, मेंहदी आलम, सैफ अली, सुहैल अली, लक्की अली, तौकीर अली शामिल हैं. इनमें से इकबाल अली की स्थिति नाजुक है. इसलिए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया है.
हादसे के बारे में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया, “उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर सफी टोला और धर्मचक के जुलूस मिलान के क्रम जुलूस में लिए पेड़ की टहनी और हरा बांस के बिजली के तार में सटने से करंट का झटका लगने से कुछ लड़के जख्मी हुए हैं. पुलिस के द्वारा तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. स्थिति शांतिपूर्ण है. बिजली विभाग को सूचित किया गया है. फिलहाल स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.”
एसपी ने बताया कि उचकागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घायलों की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि अब ताजिया जुलूस के समय पावर कट किया जाएगा ताकि फिर से ऐसा हादसा न हो. इधर एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा है यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है.