अमरनाथ में बादल फटने से 10 मरे, केन्द्रीय गृह मंत्री ने लिया स्थिति का जायजा
नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुक्रवार शाम अमरनाथ के पवित्र गुफा क्षेत्र के पास बादल फटने (Amarnath Cloudburst) की घटना हुई जिसमें अब तक दस लोगों की जान चली गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home minister Amit Shah) ने स्थिति पर नजर रखा है और कहा कि लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता पर है.
गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir, Manoj Sinha) से भी बात की और कहा कि बचाव कार्य का जायजा लिया. शाह ने ट्वीट किया, “मैंने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से अमरनाथ गुफा में बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ के संबंध में बात की है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है.”
घटना की जानकारी देते हुए आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) के पीआरओ विवेक कुमार पांडे ने कहा, ‘अमरनाथ यात्रा को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कर दिया गया है. कल तक फिर से शुरू होने की संभावना है.’
जम्मू और कश्मीर के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कम से कम 10 हताहतों की सूचना दी.
बता दें, अमरनाथ की पवित्र गुफा क्षेत्र में शुक्रवार को बादल फटने की घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप पवित्र गुफा से सटे ‘नाले’ में पानी का भारी बहाव हुआ. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब साढ़े पांच बजे निचली पवित्र गुफा (अमरनाथ) में बादल फटा. इसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया”.
इससे पहले, आईजीपी कश्मीर ने बताया था कि अब तक घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने कहा, “पवित्र गुफा में कुछ लंगर और तंबू बादल फटने / बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, दो लोगों की मौत की सूचना है. पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है. घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है.”
आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर और किनारे से पानी आया. बारिश फिलहाल थम गई है. केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल और भारतीय सेना की एक टीम ने बदल फटने से हुई स्थिति से निपटने के लिए तेजी से कार्रवाई की और निकासी अभियान चलाया, जो अभी भी चल रहा है.
नाले में पानी का बहाव हुआ सामान्य
अधिकारी ने जानकारी दी है कि बारिश रुकने के बाद नाले में पानी का बहाव सामान्य हो गया. अधिकारी ने कहा, “कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है. अभी कोई स्पष्टता नहीं है. बचाव दल काम पर हैं.”
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ पवित्र गुफा मंदिर के पास बादल फटने से हुए लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मनोज सिन्हा जी से बात की और स्थिति का जायजा लिया. बचाव और राहत अभियान जारी है. प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.”