Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरलाइफस्टाइल

1 जून से यात्री ट्रेनों का परिचालन होगा शुरु, पटना जंक्शन पर ये रहेगी व्यवस्था

पटना (TBN रिपोर्ट) | पूरे देश में 1 जून से 200 यात्री ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत की जाएगी. इनमें से 22 ट्रेनें बिहार से होकर गुजरेंगी. इन 22 ट्रेनों में राजधानी एक्स्प्रेस तथा सम्पूर्ण क्रांति एक्स्प्रेस पटना रेलवे जंक्शन से चलेंगी.

इतना ही नहीं, कई ट्रेनें पटना जंक्शन से होकर गुजरेंगी जिससे यात्रियों का आवागमन शुरू होगा. पटना जंक्शन पर यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कोरोना संकट के समय कोविड-19 संक्रमण का फैलाव न हो.

इन इंतजामों में यात्रियों की एंट्री और निकासी के साथ-साथ सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग पर काम किया जा रहा है. इसके लिए सबसे पहले यात्रियों की इंट्री और निकासी के लिए गेट नंबर 3 तय किया गया है. इसी गेट से यात्री अंदर जाएंगे तथा बाहर आएंगे.

इसके साथ ही, ज्यादा भीड़ होने पर स्केलेटर के पास वाले गेट नंबर 4 से भी निकासी कराई जाएगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से डेढ़-दो घंटे पहले आने की अपील की गई है. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी जो वहां लगे ऑटोमेटिक थर्मल इमेजिंग कैमरा से होगी जिसमें एक साथ 20 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा सकेगी.

अब हम जानते हैं कि यात्रियों को ट्रेन तक पहुँचने के लिए क्या करना होगा –

. स्टेशन के मेन गेट के पास हनुमान मंदिर के सामने से ही यात्रियों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
. यात्रियों के लगेज को स्टेशन के पोर्टिको से पहले ही सेनेटाइज किए जाएंगे.
. यात्रियों की छह काउंटरों पर मैनुअल स्क्रीनिंग होगी जिसमें मेडिकल टीम और टीटीई उपस्थिति रहेंगे.
. यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का इन्स्टलैशन चेक किया जाएगा. यह एप नहीं रहने पर यात्री को उसी वक्त इसे अपने मोबाईल में डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
. सभी यात्रियों के लिए स्टेशन/प्लेटफॉर्म पर भीड़ में सोशल डिस्टेंस बनाकर बैठने की व्यवस्था रहेगी, जहां वे बैठ सकेंगे.
. फिर ट्रेन आने पर आखिर में सभी यात्रियों को दोबारा सेनेटाइज कर ट्रेन में घुसने दिया जाएगा.

बिहार से चलने वाले ट्रेनों की पूरी लिस्ट –

02947/02948 – अहमहदाबाद- पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस
02393/02394 – नई दिल्ली राजेन्द्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
04009/04010 – आनंदविहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
01061/01062 – लोकमान्य तिलक टर्मिनल दरभंगा पवन एक्सप्रेस
02295/02296 – दानापुर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस
02392/02391 – नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
02791/02792 – दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस
08183/08184 – टाटा-दानापुर एक्सप्रेस
02141/02142 – लोकमान्य तिलक टर्मिनल -पटना एक्सप्रेस
02557/02558 – मुजफ्फरपुर आनंदविहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस
05273/05274 – रक्सौल आनंदविहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस
09165/09166 – अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस
03201/03202 – पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
04649/04650 – अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस
02149/02150 – दानापुर पूणे एक्सप्रेस
02365/02366 – पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
02213/02214 – शालिमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस
02023/02024 – हावड़ा- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
09039/09040 – बांद्रा टर्मिनल- मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस
02565/02566 – दरभंगा – नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
02553/02554 – सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
04673/04674 – अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस