Big NewsBreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

1.80 लाख लोगों की फिर से होगी स्क्रीनिंग

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :-  भारत के सभी राज्य कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से चलाये जा रहे अभियान के द्वारा 22 मार्च के बाद विदेश से बिहार आये लोगों को तलाश कर उनकी  स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए प्रशासन के द्वारा 22 मार्च तक विदेश यात्रा से लौटने वाले 1 लाख 80 हजार लोगों को चिन्हित कर निगरानी रखी जा रही है. बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा स्क्रीनिंग का काम 6 दिन में समाप्त करने का लक्ष्य बनाया है. 

बिहार सरकार आज से स्क्रीनिंग की शुरूआत करेगी जिसमे सबसे पहले मुंबई से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी बता दें भारत में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले मुंबई से ही सामने आये हैं इसलिए राज्य सरकार ने सबसे पहले मुंबई से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग का फैसला लिया है. उसके बाद केरल, तमिलनाडु तथा दिल्ली से आए लोगों की स्क्रीनिंग होगी. मुख्य सचिव के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ दोबारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके स्क्रीनिंग को लेकर निर्देश दिए हैं. बताते चलें कि लॉकडाइन के बाद बाहरी राज्यों में रहने वाले लाखों लोग बिहार आये थे जिसमे सबसे अधिक संख्या में दिल्ली, नोएड़ा और गाजियाबाद से लोग बिहार वापस लौटकर आये थे. लॉकडाउन के दौरान यातायात के साधन न मिलने की वजह से बड़ी संख्या में लोग पैदल ही चल दिए थे। हालांकि बिहार सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों की आने के दौरान ही स्क्रीनिंग की थी. लेकिन सरकार कोरोना को लेकर सतर्कता अपनाते हुए ऐहतियातन एक बार फिर से लोगों की स्क्रीनिंग करवा रही है.