नगर कीर्तन के दौरान विस्फोट में 14 लोगों की मौत
पंजाब– तरनतारन जिले में बाबा दीप सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर कीर्तन के दौरान धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था. हर तरफ हर्षोल्लाष का माहौल था लोग धार्मिक जुलूस के दौरान लगातार पटाखे भी छोड़ रहे थे. भीड़ के साथ साथ एक ट्रैक्टर भी चल रहा था और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे. अचानक से जलते हुए पटाखों से निकली चिंगारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे हुए पटाखों के ऊपर गिर गई और दिल दहला देने वाला विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. विस्फोट के बाद कीर्तन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो चुकी है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं और घायालों की संख्या 20 बताई जा रही है. अभी आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.