Big Newsफीचर

भाजपा या महागठबंधन का वोट काटेंगे नहीं, दोनों को कर देंगे साफ : प्रशांत किशोर

बगहा / पटना (TBN – अनुभव सिन्हा)| प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने रविवार 23 अक्टूबर को महागठबंधन (Mahagathbandhan) और भाजपा (BJP) दोनों को उनकी भाषा में ही बता दिया कि वह दोनों का वोट नहीं काटेंगे बल्कि दोनों को साफ कर देंगे.

किशोर की पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) का रविवार को 22वां दिन था और वह पश्चिमी चम्पारण के बगहा भाग 1 (Bagaha 1) के इलाकों में लोगों से मिल रहे थे.

भैरवगंज स्थित शिविर से रविवार को पदयात्रा की शुरुआत हुई. वह प्रतिदिन सर्व धर्म प्रार्थना कर पदयात्रा शुरु करते हैं. कोल्हुआ स्थित यतीमखाना में उन्होंने एक सभा को सम्बोधित किया. ग्रामीण इलाकों का पिछड़ापन जन जीवन का पर्याय बना हुआ हो और उपर कोई सरकार विकास का दावा करे तो सवाल स्वभाविक हो जाता है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि जो राजद को वोट नहीं देना चाहते, वह भाजपा को और जिन्हें भाजपा से परहेज है वह राजद को वोट देते हैं. ऐसा सिर्फ विकल्प के अभाव में होता है और आधा वोट अपनी अहमियत खो देता है.

उन्होंने लोगों से साथ देने की अपील की और कहा कि एक ठोस विकल्प होने की स्थिति में हम महागठबंधन या भाजपा में से किसी का वोट नहीं काटेंगे, हम दोनों को साफ कर देंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का जिक्र करते हुए किशोर ने कहा कि वह 700 करोड़ रुपये के हवाई जहाज से चलते हैं. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को हेलिकाप्टर से उतरने की फुर्सत नहीं है और मुझसे पूछा जाता है कि पैदल क्यों चलते हैं. नेता जब आसमान में उड़ेंगे तो जमीन पर सिर्फ जनता रह जायेगी. जमीन पर स्थिति कैसी है, यह जानना भी जरुरी है. कहा जा रहा है भारत स्वच्छ हो गया, पंचायत स्वच्छ हो गए, शौचालय बन गए. पर जमीन पर चलने पर किसी आंकड़े की दरकार ही नहीं पड़ती. गन्दगी है, लोगों के बदन पर कपड़े नहीं हैं, बेरोजगारी है.

इसे भी पढ़ें| ‘होनहार वीरवान के होत चिकने पांव’ = जन सुराज पदयात्रा

किशोर का पहला जोर शिक्षा पर है. इसलिए वह लोगों को बच्चों के भविष्य के प्रति सचेत रहने की अपील करते हैं. विकल्प न रहने की स्थिति में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ठीक नहीं है. किशोर ने बताया कि वह किसी क्षेत्रीय पार्टी के गठन के लिए पदयात्रा पर नहीं निकले हैं, विकल्प खड़ा करना है ताकि मतदाताओं के समक्ष जो दुविधा की स्थिति है, वह दूर हो सके.

विकल्प के अभाव में वोट लेने वाले नेताओं ने ही बिहार (Bihar) को मौजूदा दुर्दिन में लाकर खड़ा कर दिया है. जब नया विकल्प खड़ा हो जायेगा, तब इन नेताओं की दाल नहीं गलेगी. क्योंकि तब किसी गलत आदमी को वोट नहीं मिलेगा.

प्रशांत किशोर ने बताया कि नया विकल्प मजबूरी का विकल्प नहीं होगा, विकास का विकल्प होगा, सुरक्षा का विकल्प होगा.