बिहार चुनाव: नीतीश क्यों गायब रहे पीएम मोदी के रोड शो से? पूरी कहानी समझिए
> NDA की रणनीति
> नीतीश कुमार की सभाएं अलग
> पीएम मोदी का पटना रोड शो
पटना (The Bihar Now डेस्क)|बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) का माहौल गर्म है. लोकसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में दिखे थे. पटना में शाम के समय हुआ वो नजारा सबको याद है. उन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी. लोग कह रहे थे कि नीतीश जी पीएम के बगल में थोड़े दबे हुए लग रहे थे. उस वक्त भी नीतीश कुमार लगातार बिहार के इलाकों में घूम रहे थे. रविवार को पीएम के पटना रोड शो में भी वही सिलसिला जारी रहा.
चुनाव की अधिसूचना आने के बाद त्योहारों की वजह से प्रचार के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला. अब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार अलग-अलग सभाएं कर रहे हैं. रविवार को पटना में पीएम मोदी का रोड शो हुआ. उनकी गाड़ी पर नीतीश कुमार नजर नहीं आए. इससे लोगों के मन में सवाल उठा – क्या कुछ अनबन हो गई है?
पहले से तय था प्लान: नीतीश क्यों नहीं दिखे पीएम के पास
सूत्रों के मुताबिक, यह सब पहले से प्लान (Bihar NDA election strategy) किया गया था. लोकसभा चुनाव में तो पीएम मोदी मुख्य चेहरा थे, इसलिए नीतीश कुमार उनके बगल में थे. लेकिन अब विधानसभा चुनाव है. यहां NDA का बड़ा चेहरा खुद नीतीश कुमार (Nitish Kumar as the main face) हैं. इसी वजह से फैसला लिया गया कि वो पीएम मोदी के दाएं-बाएं न दिखें. अगर वो आगे की सीट पर हैं, तो पीएम के पास रहना गलत मैसेज दे सकता है.
मुख्यमंत्री सचिवालय को ये बात पहले से पता थी. जदयू ने भाजपा के बड़े नेताओं को ये जानकारी दे दी थी. वजह ये भी बताई गई कि नीतीश कुमार सड़क मार्ग से बिहार के अलग-अलग हिस्सों में दौरा कर रहे हैं. इसलिए रोड शो से उन्हें दूर रखा जाए.
संजय झा की जगह ललन सिंह को मिली सीट
NDA में भाजपा के साथ जदयू सबसे बड़ा साथी (BJP-JDU alliance in Bihar elections) है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं. उनके बाद कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा हैं. लेकिन रोड शो की गाड़ी पर जगह मिली केंद्रीय मंत्री और जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh with PM Modi) को. वो पीएम मोदी के बाएं तरफ खड़े थे.
दाएं तरफ भाजपा के बिहार अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल थे. गाड़ी के पीछे पटना की अलग-अलग विधानसभा सीटों से भाजपा के उम्मीदवार खड़े रहे. ये सब सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.
कांग्रेस ने NDA पर जमकर हमला बोला
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में सीएम नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने NDA पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर रोड शो की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अब साफ हो गया कि नीतीश कुमार बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. पहले चरण के चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार हुए खेल से बाहर हो गए. कांग्रेस ने कहा कि पटनावासी पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री कहां पर हैं?

