बच्चों का भविष्य बनाने के लिए अपने मताधिकार का करें प्रयोग : प्रशांत किशोर
मैनाटांड़ / पश्चिमी चम्पारण (TBN – अनुभव सिन्हा की रिपोर्ट)| जाति, मजहब, विकास, गरीबी दूर करने के नाम पर और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने के नाम पर वोट लेकर सत्ता में बने रहने वाले राजनीतिक दलों के दिन लदने वाले हैं. दशक दर दशक गरीबी को जीने वालों का सब्र अब सबक सिखाने के लिए तैयार हो रहा है. यह बिहार के उस समाज की राजनीतिक करवट है जिसके बदल जाने से राजनीति की दिशा बदल जायेगी.
अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर अभी बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के मैनाटांड़ प्रखण्ड इलाके में हैं और लोगों से मिल रहे हैं. प्रचण्ड के बस्ता पंचायत पहुंचे पीके ने लोगों से कहा कि लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर वोट करने के बजाय अपने बच्चों का भविष्य देखते हुए वोट दें.
पीके अपने साथ महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर चलते हैं. उन्होने कहा कि गांधी जी के साथ देश खड़ा हुआ तब देश आजाद हो गया. आप सब एक बार फिर गांधी के साथ खड़े हो जाएं, आपकी गरीबी दूर हो जायेगी. अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखिए और मतदान कीजिए.
इसे भी पढ़ें| जन सुराज की तरफ लोगों का बढ़ रहा रुझान
पीके ने बस्ता पंचायत के लोगों से कहा कि उनके जागने का समय है. लालू, नीतीश और मोदी उन्हें जगाने नहीं आयेंगे. अपने वोट की कीमत समझें, उससे आपके बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है.
सुनिए, पीके ने और क्या कहा …..