Big Newsफीचर

20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, ढिल्लो होंगे पटना एसएसपी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| वर्तमान साल के अंत में बिहार सरकार (Bihar Government) ने 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. वहीं 1 आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लो को पटना के नया एसएसपी (New SSP of Patna Manavjeet Singh Dhillon) बनाया गया है. आईपीएस मानवजीत अभी समस्तीपुर के एसपी हैं. इससे पहले मुंगेर, वैशाली और STF में वो बतौर एसपी काम कर चुके हैं.

औरंगाबाद जिले में दाउदनगर के एसडीपीओ व आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार को पटना के सिटी एसपी वेस्ट की जिम्मेदारी दी गई. वहीं, अब तक पटना में सिटी वेस्ट की जिम्मेवारी को संभाल रहे आईपीएस अशोक मिश्रा को मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें वहां का नया एसपी बनाया गया है.

इसी तरह पटना जे सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार को कटिहार का नया एसपी बनाया गया है. इनकी जगह पर सीतामढ़ी के पुपरी के एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव को भेजा गया है, वो अब नए सिटी एसपी ईस्ट होंगे. वहीं, जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल को पटना का नया रेल एसपी बनाया गया है.

पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चन्द्र झा को वेटिंग फ़ॉर पोस्टिंग में रखा गया है. दरभंगा के Sएसपी बाबू राम को भागलपुर का नया Sएसपी बनाया गया है. बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को दरभंगा का नया Sएसपी बनाया गया है. किशनगंज के एसपी कुमार आशिष को पूर्वी चंपारण का नया एसपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें| बिहार में मिला ओमिक्रोन का पहला केस, मचा हड़कंप

राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी के असिस्टेंट डायरेक्टर इनामुलहक हक मैगनु को किशनगंज, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह को अररिया, पटना के ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश को सुपौल, मधेपुरा के एसपी योगेंद्र कुमार को बेगूसराय भेजा गया है.

अररिया के एसपी हृदय कांत को समस्तीपुर, मधुबनी में जयनगर के एसडीपीओ शौर्य सुमन को जमुई, मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार को मधेपुरा, दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद को मुजफ्फरपुर रेल, शिवहर के एसपी संजय भारती को कटिहार रेल और BSAP के एएसपी अनंत कुमार राय को शिवहर का नया एसपी बनाया गया है. जबकि, पटना के सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीश राहुल को ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

(इनपुट-डीबी)