Big Newsफीचर

द्वितीय पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष भी खाद्यान्न फसलों का होगा रिकार्ड उत्पादन – मंत्री

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)|कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा है कि अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के द्वितीय अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2023-24 में कुल खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान 190.67 लाख मेट्रिक टन (गर्मा फसलों को छोड़कर) है. गर्मा फसलों के उत्पादन के आँकड़े आने पर अधिक उत्पादन संभावित है.

मंत्री ने कहा कि खरीफ 2023 में अनियमित मॉनसून (सूखा) के बावजूद 94.26 लाख मेट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन अनुमानित है, जिसमें 86.75 लाख मेट्रिक टन चावल, 7.32 लाख मेट्रिक टन मोटे अनाज एवं 0.19 लाख मेट्रिक टन दलहनी फसलों का उत्पादन अनुमानित है.

उन्होंने बताया कि रबी 2023-24 में 96.41 लाख मेट्रिक टन (गर्मा फसल को छोड़कर) खाद्यान्न उत्पादन अनुमानित है जिसमें गेहूँ 67.08 लाख मेट्रिक टन, मोटा अनाज 26.67 लाख मेट्रिक टन, दलहनी फसल 2.66 लाख मेट्रिक टन अनुमानित है.

कृषि मंत्री के अनुसार, वर्ष 2023-24 में कुल खाद्यान्न उत्पादन 190.67 लाख मेट्रिक टन(गर्मा फसल को छोड़कर) प्राप्त होने की संभावना है. 1.32 लाख मेट्रिक टन तेलहनी फसल का उत्पादन अनुमानित है. इसके अतिरिक्त 11.79 लाख गाँठ जूट एवं मेस्ता का उत्पादन अनुमानित है.

कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को समय पर बीज, असामायिक वर्षापात को देखते हुए डीजल पम्पसेंट से सिंचाई करने पर 75 रू॰ प्रति लीटर डीजल अनुदान तथा अल्पवर्षापात वाले जिलों को निःशुल्क वैकल्पिक फसलों के बीज उपलब्ध कराने एवं राज्य के परिश्रमी किसानों की मेहनत का नतीजा है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक खाद्यान्न उत्पादन की सम्भावना है.

वर्ष 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 फसलों की उत्पादकता निम्नांकित रहा है:-

उत्पादकता (क्विंटल/हे०)

क्रमांकफसल का नाम2022 – 232023 – 24 (द्वितीय पूर्वानुमान)
(गर्मा फसल को छोड़कर)
1चावल26-8328-58
2गेहूँ29-5030-04
3मक्का48-2959-93
4दलहन9-5410-20
5कुल खाद्यान्न30-9931-12
6तेलहन12-3512-39
(स्रोत: अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार)