मोकामा विस उपचुनाव परिणाम पर बीजेपी का यह है प्लान
मोकामा/पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज 6 नवंबर को दोपहर तक आ जाएंगे. चुनाव के नतीजों पर बीजेपी ने जीत और हार के लिए अपना प्लान बना रखा है.
चुनाव खत्म होने के बाद से ही राजद और भाजपा दोनों की ओर से जीत के दावे भी किए जा रहे थे. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी राजद प्रत्याशी नीलम देवी और ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है. भाजपा करीब 27 साल बाद यहां कमल चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरी. यहां उसने अपने नेताओं की फौज उतार दी थी.
बीजेपी की तरफ से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने प्रचार की कमान संभाल रखी थी. इस लड़ाई को ‘नीलम बनाम सोनम’ की बजाय ‘अनंत बनाम सूरजभान’ के तौर पर भी देखा गया. मोकामा में यदि भाजपा का कमल खिलता है तो इसका श्रेय पार्टी को जाएगा. वहीं दूसरी ओर यदि बीजेपी के हाथ से यह सीट निकल जाती है तो इसका ठिकरा सूरजभान सिंह और ललन सिंह के चुनाव प्रबंधन पर फोड़ने की तैयारी भी है.
बता दें, ललन सिंह लोजपा से अलग हुए गुट के खेवनहार और पशुपतिनाथ पारस गुट के नेता सूरजभान सिंह के बेहद करीबी बताए जाते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान सूरजभान सिंह ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. सूरजभान की पत्नी और पूर्व सांसद वीणा देवी ने अपने आप को मोकामा की बहू बताकर मतदाताओं से सोनम देवी के लिए वोट मांगा था. वहीं लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.
बीजेपी के लिए मोकामा का उपचुनाव इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि बीजेपी के नेता लगातार नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए हमला कर रहे थे और बोल रहे थे कि नीतीश कुमार ने पाला बदलकर गलत किया है और जनता इस फैसले से नाराज है. साफ है कि इस वजह से भी भाजपा के लिए परिणाम खास महत्व रखता है.