तेजस्वी यादव ने पुत्री के जन्म पर लिखा : ‘खूबसूरत अवर्णनीय एहसास’
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के घर सोमवार सुबह बेटी हुई है. इस पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, “खूबसूरत अवर्णनीय एहसास”.
इससे पहले सोमवार सुबह बेटी होने की खबर को साझा करते हुए तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘भगवान ने प्रसन्न होकर बेटी के रूप में उपहार भेजा है.’
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी बच्चे को पकड़े हुए तेजस्वी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज किलकारी गुन्जी है मेरे घर-आँगन में ख़ुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने”.
वहीं, दादा बने लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, नवरात्रि के पवित्र अवसर पर माता रानी के असीम आशीर्वाद तथा रहमतों, नेकियों और बरकतों के मुक़द्दस माह-ए-रमजान एवं चैती छठ महापर्व के पावन दिन लक्ष्मी रत्न पौत्री के जन्म पर प्रेषित आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद.”
लालू ने एक और ट्वीट में लिखा, “कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं.”
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी परिवार को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी. बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद, ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें.”
तेजस्वी यादव ने राशेल गोडिन्हो से शादी की है जिनका नाम अब राजेश्वरी यादव हैं.