सभा में जूता क्या उछला नीतीश ने नहीं बनने दी 15 वर्षों से 32 किमी सड़क
पटना (TBN – अनुभव सिन्हा की खास रिपोर्ट)| पश्चिमी चम्पारण के नवलपुर-बेतिया के बीच की 32 किलोमीटर सड़क पिछले 15 वर्षों से बनने की बाट जोह रही है. स्थिति यह है कि इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल है. गड्ढे और धूल से भरी इस सड़क की स्थिति ऐसे ही नहीं है. एक दिलचस्प वाक्या है इसके पीछे !
मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी (Yogapatti, West Champaran) में 15 साल पहले आए थे. उस समय उनका जलवा था. जब वह सभा को सम्बोधित कर रहे थे, उसी समय श्रोताओं के बीच से किसी ने उनपर जूता उछाल दिया था. इससे नीतीश कुमार इतने क्षुब्ध हो गए कि उस घटना के बाद आजतक वहां का रुख तो नहीं ही किया, नवलपुर-बेतिया के बीच बनने वाली 32 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी रुका सो रुका ही रह गया.
जन सुराज पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रशांत किशोर इसी सड़क मार्ग से योगापट्टी पहुंचे. पर वह सामान्य अवस्था में नहीं रह पाए. सड़क की धूल के कारण उन्हें खांसी हो गई, पर उन्होने पदयात्रा जारी रखी.
इसे भी पढ़ें| बिहार उपचुनाव 2022: टाई रहा नतीजा
नवलपुर-बेतिया के बीच का सड़क मार्ग नीतीश राज लालू वर्जन बना हुआ है. पर नीतीश का गुस्सा अभी तक दूर नहीं हुआ जिससे इलाका के डेढ़ लाख लोगों की परेशानी दूर नहीं हो पा रही है.
इस बारे में प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के दौरान योगापट्टी सभा में लोगों को बताया. आइए सुनते हैं उन्होनें क्या कहा –