शारदा सिन्हा वेंटिलेटर पर, हो सके तो प्रार्थना जारी रखिएगा : अंशुमान सिन्हा
नई दिल्ली / पटना (The Bihar Now डेस्क)| लोक गायिका शारदा सिन्हा (Folk singer Sharda Sinha) की हालत अब ठीक नहीं है. गंभीर हालत के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) के ICU में वेंटिलेटर (ventilator) पर रखा गया है. यह जानकारी उनके बेटे ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.
उनके बेटे अंशुमान ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मां कुछ देर पहले वेंटिलेटर पर चली गई हैं. अंशुमान ने कहा कि यह जानकारी सही है और हमें उनकी सेहत के लिए प्रार्थना और दुआओं की बहुत जरूरत है, क्योंकि उनकी स्थिति बहुत गंभीर है.
बेटे ने दी हेल्थ की जानकारी
इसके बाद यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने लोगों से अपील की है कि वे छठी मईया से प्रार्थना करें. वीडियो में उन्होंने बताया कि मां शारदा सिन्हा की तबीयत बहुत खराब है, इसलिए सभी से प्रार्थना करने की अपील की जा रही है. यह जानकारी सही है. अचानक मां की स्थिति बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. फिलहाल, मां के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें – लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत हुई खराब, दिल्ली एम्स में ICU में भर्ती
छठ के गीतों को गाया है शारदा सिन्हा ने
पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा छठ पूजा से ठीक पहले वेंटिलेटर पर चली गई हैं. बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो रहा है. आज उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. बता दें कि शारदा सिन्हा ने लगभग छह दर्जन छठ के गीत गाए हैं. वे हर साल छठ पर अपना एक नया गीत वीडियो के रूप में रिलीज करती रही हैं.
उन्हें मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर
72 वर्षीय गायिका का अस्पताल के ऑन्कोलॉजी विभाग में इलाज चल रहा है. 2017 में उन्हें मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर का पता चला था, जो अस्थि मज्जा को प्रभावित करने वाला कैंसर है.