Big Newsफीचर

ECR: स्वच्छता पखवाड़ा में पर्यावरणीय मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत पूर्व मध्य रेलवे में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार 22 सितंबर को हाजीपुर स्थित मुख्यालय के सभागार में अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश की उपस्थिति में पर्यावरणीय मुद्दों पर संगोष्ठी आयोजित की गई.

इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल (East Central Rail) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार (CPRO Virendra Kumar) ने दी है.

इस संगोष्ठी में केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान के निदेशक एमके मंडल एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सलाहकार एसएन जायसवाल को आमंत्रित किया गया. पर्यावरणीय मुद्दों पर एमके मंडल द्वारा प्लास्टिक के उचित निष्पादन पर प्रस्तुति दी गई और एसएन जायसवाल द्वारा पर्यावरणीय संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डाला गया.