Big Newsफीचर

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सुरक्षा संबंधी तैयारियों का लिया गया जायजा

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर राजधानी पटना में सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सशस्त्र सीमा बल, पटना (राज्य में बलों के समन्वयक) के महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद (आईपीएस) ने की.

बैठक में पंकज कुमार दाराद ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने प्रचालन और सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए, जिसमें सुरक्षा बलों को जिले में ठहराने हेतु समुचित व्यवस्था, आवागमन हेतु पर्याप्त मोटर-वाहनों की उपलब्धता एवं पुलिस अभियान कार्यक्रम में सुरक्षा बलों को आवश्यक सहयोग देने जैसे अन्य मुद्दों पर निर्देशित किया गया.

आयोजित बैठक में बिहार पुलिस के अपर महानिदेशक (अभियान) अमृत राज (आईपीएस), केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, पटना के महानिरीक्षक) एनी अब्राहम (आईपीएस), स्पेशल टास्क फ़ोर्स, बिहार की उप-महानिरीक्षक किम (आईपीएस), केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, पटना के उप-महानिरीक्षक एस. पी. उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

(इनपुट-विज्ञप्ति)