समस्तीपुर: दो बंदरों की छीनाझपटी में रुकी रहीं कई ट्रेनें
समस्तीपुर (The Bihar Now डेस्क)| समस्तीपुर (Samastipur) में सोमवार को दो बंदरों के बीच झगड़े ने लोगों को परेशान करके रख दिया. दोनों के झगड़े ने समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन को रोक दिया. लगभग आधे घंटे तक समस्तीपुर स्टेशन (Samastipur Railway Station) के कंट्रोल से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.
बता दें, शनिवार सुबह करीब 9.17 बजे समस्तीपुर स्टेशन के पास अक्सर रहने वाले दो बंदर बरौनी (Barauni) साइड के फुटओवर ब्रिज (Foot over Bridge) के पास दिखाई दिए. नीचे एक पैसेंजर ट्रेन (passenger train) की खाली रैक खड़ी थी. एक बंदर के पास प्लास्टिक का सामान था, जिसे दूसरा बंदर छीनने की कोशिश कर रहा था, जबकि पहला बंदर सामान को अपने पास रखने की जद्दोजहद कर रहा था.
इसी दौरान, दोनों की आपसी झगड़े में वह सामान रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे लगे ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार (overhead electric wire) पर गिर गया. इसके बाद 25000 वोल्ट (high voltage wire) वाले बिजली के तार से अचानक तेज आवाज के साथ आग की चिंगारी निकलने लगी. आवाज सुनकर आरपीएफ इंस्पेक्टर (RPF) वेद प्रकाश जवानों के साथ ओवरब्रिज के पास पहुंचे. उन्होंने बिजली के तार से चिंगारी निकलते देख तुरंत कंट्रोल को जानकारी दी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं – पंडारक : लूट की घटना का सफल उद्भेदन, अभियुक्त गिरफ्तार
कंट्रोल रूम को सूचना देने पर बिजली काट दी गई. इसके बाद बिजली विभाग की टीम स्टेशन पर पहुंची और जल्दी-जल्दी बिजली के तार की मरम्मत करके फिर से बिजली चालू कर दी. तब तक समस्तीपुर रेल मंडल के कंट्रोल से चलने वाली ट्रेनों का संचालन रुका रहा. हालांकि, सोनपुर रेल मंडल के कंट्रोल वाली ट्रेनों का संचालन जारी रहा.
(इनपुट- मीडिया रिपोर्ट)