DM पर RJD नेता के समर्थकों का हमला, 7 लोग घायल

Last Updated on 2 years by Nikhil

मोतिहारी (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी (DM) श्रीसत कपिल अशोक (Shrisat Kapil Ashok) पर जानलेवा हमला हुआ है. जिलाधिकारी पर हमले का आरोप राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक शिवजी राय (Shivaji Rai) के समर्थकों पर लगा है.

घटना राजेपुर के पकड़ी पंचायत के नुनिया गांव की है. बताया जा रहा है कि सोमवार को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के सातवें चरण के दौरान पूर्व आरजेडी विधायक शिवजी राय के समर्थकों ने जिलाधिकारी के काफिले पर हमला किया. इस हमले में डीएम श्रीसत कपिल अशोक समेत सात लोग घायल हुए हैं.

इस घटना में एसडीओ पकड़ीदयाल रविन्द्र कुमार, एक महिला पुलिसकर्मी, तीन पुलिस के जवान और एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल एसडीओ पकड़ीदयाल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बता दें कि पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्रीसत कपिल अशोक महाराष्ट्र के निवासी हैं. वो 2011 के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.
(इनपुट: न्यूज18)