Big Newsदेश- दुनियाफीचर

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए CDS

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| केंद्र सरकार ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Retired Lieutenant General Anil Chauhan) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff) के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है. वे अपने कार्य संभालने के दिन से अगले आदेश तक भारत सरकार (Indian government) के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे.

बता दें, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान लगभग 40 वर्षों से अधिक के अपने करियर में अनेक कमांड, स्टाफ और सहायक पदों पर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर तथा उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी उन्हें व्यापक अनुभव रहा है.

18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन प्रदान किया गया था. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं.

मेजर जनरल के रैंक में उन्होंने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी. बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने उत्तर-पूर्व में एक कोर की कमान संभाली और बाद में सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने तथा मई 2021 में सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक पदभार संभाला.

यह भी पढ़ें| PFI ने सरकार के फैसले को स्वीकारा, किया संगठन को भंग करने का ऐलान

इन कमांड नियुक्तियों के अलावा वह महानिदेशक, मिलिट्री ऑपरेशन्स के प्रभार समेत महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों पर भी रहे. इससे पहले उन्होंने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के रूप में भी काम किया. वह 31 मई 2021 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए.

सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भी, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में योगदान देना जारी रखा. सेना में विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया.

बताते चलें, जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस थे. पिछले वर्ष दिसंबर में तमिलनाडु में हुए एक हेलीकॉप्‍टर हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्‍नी और कुछ अन्‍य अधिकारियों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी. जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से यह पद रिक्त था.