नेपाल के पीएम का विवादित बयान, कहा- भारत में है नकली अयोध्या
काठमांडू (TBN-The Bihar Now) : हाल के दिनों भारत को लेकर लगातार विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अब एक बार फिर बेतुका और विवादित बयान दिया है. नेपाल के पीएम ने अपने आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि असली अयोध्या नेपाल में है, भगवान राम नेपाली है भारतीय नहीं. इस संबंध में न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट भी कर जानकारी दी है.
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार लगातार इस्तीफे का दबाव झेल रहे नेपाल के पीएम केपी शर्मा ने भारत पर कई तरह से सवाल उठाए हैं. केपी शर्मा ने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक लाभ लेने के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है, जबकि असली अयोध्या नेपाल में है.
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों नेपाल लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है. नेपाल ने भारत की सीमा पर सड़क बनाने को लेकर भी सवाल उठाया है. पिछले दिनों बिहार में आने वाले बाढ़ के लिए भी नेपाल सरकार ने भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले महीने से भारत-नेपाल के रिश्तों में काफी तल्खी देखी जा रही है.