राजभाषा पखवाड़ा-2023: हिंदी निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| 1 सितंबर से 29 सितंबर तक हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. इसकी जानकारी सोमवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस कड़ी में सोमवार 4 सितंबर को हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया.
सीपीआरओ ने बताया कि कि इस प्रतियोगिता के लिए पूर्व मध्य रेल के सभी विभागों को पहले ही सूचित कर दिया गया था. प्रतिभागियों को अपनी इच्छानुसार प्रतियोगिता में किसी एक विषय पर लिखना था. हिंदी निबंध प्रतियोगिता के लिए 02 विषय – डिजिटल इंडिया मिशन और आयुष्मान भारत योजना – पहले ही तय किए गए थे.
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उप मुख्य राजभाषा अधिकारी ने किया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार के निमित्त विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इससे रेलकर्मियों को राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है एवं रेल कार्यालय में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है.
बताते चलें, इस प्रतियोगिता में कुल 06 पुरस्कार हैं : प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रेरणा के 03 (तीन). आज के प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को 29 सितंबर को राजभाषा पखवाड़ा-2023 पुरस्कार वितरण समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के जीएम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.