Big Newsफीचर

रेलवे के टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता और प्रतिभागी हुए सम्मानित

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| हाल ही में भारतीय रेलवे के टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वर्तमान में भारतीय रेलवे के साथ खिलाड़ियों के करियर की सुनिश्चित प्रगति पर काम किया जा रहा है.

मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 30 अक्टूबर, 2021 तक रेलवे खिलाड़ियों के कैरियर में प्रगति का मसौदा तैयार करें.

हाल ही में, वैष्णव ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (Railway Sports Promotion Board) द्वारा आयोजित एक समारोह में भारतीय रेलवे से पदक विजेताओं और टोक्यो ओलंपिक के प्रतिभागियों को सम्मानित किया. यह आयोजन भारतीय रेलवे के 25 पदक विजेता खिलाड़ियों और 6 कोचों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने टोक्यो, जापान में हुए ओलंपिक 2020 खेलों में भाग लिया था.

कार्यक्रम के दौरान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

केंद्रीय रेल मंत्री ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड से नियमित नकद पुरस्कारों के अलावा भारतीय रेलवे के एथलीटों और कोचों को विशेष नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी.

वैष्णव ने खिलाड़ियों के लिए विशेष नकद पुरस्कारों की घोषणा की थी (स्वर्ण विजेता- 3 करोड़ रुपये, रजत विजेता- 2 करोड़ रुपये, कांस्य विजेता- 1 करोड़ रुपये, 8 वें प्रतिभागियों तक- 35 लाख रुपये, प्रतिभागियों- 7.5 लाख रुपये).

रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे के कोचों के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की थी (स्वर्ण पदक – 25 लाख रुपये, रजत पदक – 20 लाख रुपये, कांस्य पदक – 15 लाख रुपये और अन्य प्रतिभागियों से जुड़े – 7.5 लाख रुपये).

इस अवसर पर, भारतीय रेलवे के एथलीटों और कोचों को कुल बारह करोड़ निन्यानवे लाख पचास हजार रुपये की राशि के साथ विशेष नकद पुरस्कार दिए गए. निम्नलिखित भारतीय रेलवे के एथलीटों और कोचों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया:

इन खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत :

सैखोम मीराबाई चानू को 2 करोड़ रुपये का इनाम
रवि कुमार को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार
अमित रोहिदास को 1 करोड़ रुपये
नीलकंता शर्मा को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार
बजरंग पुनिया को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार
दीप ग्रेस एक्का 35 लाख रुपये से सम्मानित
निक्की प्रधान को 35 लाख रुपये का इनाम
गुरजीत कौर को 35 लाख रुपये का पुरस्कार
निशा को 35 लाख रुपये का इनाम
नेहा को 35 लाख रुपये का इनाम
सुशीला चानू को 35 लाख रुपये का पुरस्कार
मोनिका को 35 लाख रुपये का इनाम
नवजोत कौर को 35 लाख रुपये का पुरस्कार
सलीमा टेटे को 35 लाख रुपये से सम्मानित किया गया
नवनीत कौर को 35 लाख रुपये का पुरस्कार
लालरेम्सियामी को 35 लाख रुपये से सम्मानित किया गया
वंदना कटरिया को 35 लाख रुपये का पुरस्कार
कमल प्रीत कौर 35 लाख रुपये से सम्मानित
विनेश फोगट 7.5 लाख रुपये से सम्मानित
भावना जाट 7.5 लाख रुपये से सम्मानित
प्रियंका गोस्वामी को 7.5 लाख रुपये से नवाजा गया
सुतीर्थ मुखर्जी 7.5 लाख रुपये से सम्मानित
प्रणति नायक 7.5 लाख रुपये से सम्मानित
अन्नू रानी 7.5 लाख रुपये से सम्मानित
रेवती वीरमणि 7.5 लाख रुपये से सम्मानित

इन कोच को किया गया पुरस्कृत :

विजय शर्मा को 20 लाख रुपये का इनाम
मोहम्मद अली क़मर को 15 लाख रु
अनिल मान को 20 लाख रुपये का इनाम
राजीव तोमर को 20 लाख रुपये का इनाम
कुलदीप सिंह को 7.5 लाख रुपये का इनाम
एस. मुरली को 7.5 लाख रुपये से सम्मानित किया गया