Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

शुरू होंगी कल से योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ रैलियां

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव के अब तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी रहने के साथ पार्टियों का चुनाव प्रचार भी लगातार जारी है. चुनाव प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत देश के अन्य बड़े नेता भी बिहार की धरती पर लगातार आने वाले हैं. बिहार में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी की तरफ से फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार की धरती पर पहुंच रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की पहले चरण के मतदान के पहले ताबड़तोड़ 18 रैलियां होंगी.

बिहार में केंद्रीय नेताओ को छोड़ दें तो यूपी के मुख्यमंत्री की बिहार में सबसे ज़्यादा रैलियां होनी हैं. बिहार दौरे पर आने वाले योगी 6 दिनों में 18 रैलियां करेंगे यानी औसतन योगी की बिहार में एक दिन में 3 स्थानों पर जनसभाएं होंगी. पूरी प्लानिंग केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से की गयी है.

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ की बिहार में पहली रैली 20 अक्टूबर को होनी है. मंगलवार को होने वाली रैली का कार्यक्रम पार्टी द्वारा तय किया गया है. 20 अक्टूबर को बिहार के कैमूर, अरवल और रोहतास में सीएम योगी की तीन सभायें होंगी. सीएम योगी 20 अक्टूबर को लखनऊ से सुबह 9 बजे बिहार के लिए रवाना होंगे. बिहार पहुँचने पर उनकी पहली जनसभा दिन के 12 बजे से कैमूर में, दूसरी सभा अरवल में दोपहर 2 बजे और तीसरी सभा रोहतास के विक्रमगंज में शाम 3.15 बजे से होगी.