सीतामढ़ी पहुंचे योगी आदित्यनाथ
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा के दूसरे चरण लिए जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कल होगा मतदान. मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार का शोर थम गया है. इसी बीच अब आज से तीसरे चरण के लिए उत्तेर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान वे रीगा विधानसभा के फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान लोगों को प्रधानमंत्री के दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का पाठ पढ़ाते नज़र आये.
हालांकि मुख्यमंत्री योगी की सभा में इन दोनों चीजों का कहीं भी पालन न होते दिखा. लोग मंच तक पहुँचने के लिए जय श्रीराम का नारा लगाते हुए बैरिकेटिंग तोड़ने पर अमादा हो गए. हालांकि इस दौरान उपस्थित पुलिस ने किसी तरह बेकाबू भीड़ पर नियंत्रण पाया.
वहीं दूसरी तरफ परिहार के मिड्ल स्कूल बाया में रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने चुनावी सभा को सबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम बेरोजगारों को छह महीने के अंदर वेकेंसी निकाल कर नौकरी देंगे. शिक्षा की बदतर हालत में सुधार करके हर अमीर गरीब के बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाई का इंतज़ाम करेंगे. अभी अमीर और बड़े लोगों के बच्चे बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में पढ़ाई करने जाते हैं.