बीजेपी की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से यशवंत सिन्हा की गुजारिश, कहा मत बनिएगा ‘रबर स्टाम्प’
नई दिल्ली / रांची (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आगामी राष्ट्रपति चुनाव (upcoming presidential election) से पहले, संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने सोमवार को भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राजग की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से यह प्रतिज्ञा करने का आग्रह किया कि यदि वह जीत जाती हैं, तो वह सत्तारूढ़ पार्टी की ‘रबर स्टैंप’ (rubber stamp) नहीं बनेंगी.
सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, “सभी भारतीयों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति को ईमानदारी से काम करना चाहिए.”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पहले प्रतिज्ञा की थी कि यदि वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो वह संविधान के ‘निष्पक्ष संरक्षक’ होंगे, न कि केंद्र सरकार के ‘रबर स्टैंप’. उन्होंने कहा, “मैं भाजपा के उम्मीदवार से भी यही प्रतिज्ञा करने का आग्रह करता हूं.”
बता दें, जब से सिन्हा के उम्मीदवारी की घोषणा की गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व नेता और पार्टी के कटु आलोचकों ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि राष्ट्रपति के रूप में, वह मोदी सरकार के ‘अधिनायकवाद’ और संविधान पर ‘हमले’ का विरोध करेंगे, और वह वह राष्ट्रपति भवन में ‘रबर स्टैंप’ नहीं होंगे.
हालांकि भारत का राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च संवैधानिक कार्यालय है, लेकिन लगातार सत्ताधारियों पर उस समय की सरकार का ‘पक्षपात’ करने का आरोप लगाया गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह केंद्र सरकार द्वारा ‘नामित’ है, और इसलिए भी कि कार्यपालिका के रूप में, यह सत्तारूढ़ व्यवस्था है जो वास्तविक अधिकार का प्रयोग करती है.
यह भी पढ़ें| आरसीपी के बीजेपी जॉइन करने की खबर निकली भ्रामक, जानिए हुआ क्या था
मौजूदा सत्ताधारी रामनाथ कोविंद पर भी अक्सर मौजूदा सरकार की ‘कठपुतली’ होने का आरोप लगाया जाता रहा है. मुर्मू, जिन्हें व्यापक रूप से राष्ट्रपति कोविन्द के उत्तराधिकारी की उम्मीद की जा रही है, पहले से ही इस संबंध में ताने का शिकार हो रही हैं.
बताते चलें, 15वें प्रथम नागरिक अर्थात राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान आगामी 18 जुलाई को होगा. यदि आवश्यक हुआ तो मतों की गणना 21 जुलाई को की जाएगी.