CM को लिखा पत्र, सुशांत के नाम पर हो फ़िल्म सिटी का नाम

पटना (TBN रिपोर्ट) |राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर राजगीर में निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नाम बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने की मांग की है.
तेजस्वी यादव ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी से राजगीर में निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण अल्प समय में फ़िल्म जगत में बिहार का नाम रोशन करने वाले प्रसिद्द अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का आग्रह किया है।
