Big NewsPoliticsफीचर

“बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है”: पीएम मोदी ने राहुल पर किया कटाक्ष

नई दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव नतीजों (Lok Sabha election results) को लेकर विपक्ष के नेता (Leader of Opposition – LOP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस और उसका तंत्र लोगों के दिमाग में यह स्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है लेकिन असल में, “बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है (Bachhe ka mann behlane ka kaam chal raha hai).”

अपने भाषण में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ये कांग्रेस के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी हार (third biggest defeat in the history of Congress) है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के इतिहास में यह पहली बार है कि वे लगातार तीन बार 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. यह कांग्रेस के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी हार है. बेहतर होता कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती और लोगों के जनादेश का सम्मान करती लेकिन वे ‘शीर्षासन” करने में व्यस्त हैं और कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम (ecosystem) भारत के नागरिकों के मन में यह स्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है.”

पीएम मोदी ने जोड़ा, “कोई छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकलता है और गिरकर रोने लगता है तो उसके बड़े कहते हैं कि देखो, चींटी कुचल गई. साइकिल तो तुम अच्छी चला रहे हो. इस तरह ‘बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है.”

कांग्रेस पर अपने हमले तेज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 1984 के चुनाव के बाद इस देश में 10 लोकसभा चुनाव (10 Lok Sabha elections) हुए हैं. इसके बावजूद कांग्रेस 250 का आंकड़ा नहीं छू पाई है. इस बार किसी तरह 99 पर अटक गई है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मुझे एक लड़के की कहानी याद आती है जो 99 अंकों के साथ शेखी बघार रहा था और सबको दिखा रहा था कि उसे कितने अंक मिले हैं. जब लोग 99 सुनते थे, तो वे उसकी प्रशंसा करते थे और उसका आत्मविश्वास बढ़ाते थे. तभी लड़के का शिक्षक आया और बताया कि बच्चे को 100 में से 99 नहीं, बल्कि 543 में से 99 अंक मिले हैं. अब उस मूर्ख लड़के को कौन समझाएगा कि उसने असफलता का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान फिल्म ‘शोले’ के डायलॉग से भी आगे निकल गए हैं.

कांग्रेस “पर-जीवी” पार्टी है

प्रधानमंत्री ने कटाक्ष किया, “13 राज्यों में कांग्रेस के पास शून्य सीटें हैं, फिर भी वे खुद को हीरो मानते हैं. मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा कि झूठी जीत के जश्न में जनता के जनादेश की अनदेखी न करें. अब कांग्रेस 2024 से “पर-जीवी” (Par-jeevi) पार्टी है, यानि जो अपने मेज़बान से दूर रहता है और उसे खा जाता है. कांग्रेस भी उस पार्टी के वोट खाती है जिसके साथ वह गठबंधन करती है. जहां कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर थी, वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 26 फीसदी है. लेकिन जहां वे गठबंधन में थे, वहां उनका स्ट्राइक रेट 50 फीसदी था. कांग्रेस की 99 सीटों में से अधिकांश सीटें उनके सहयोगियों के प्रयासों से जीती गईं.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में, जहां कांग्रेस ने अपने दम पर लड़ाई लड़ी, 64 सीटों में से वे केवल 2 सीटें जीत सकीं. इसका मतलब है कि कांग्रेस पूरी तरह से “पर-जीवी” बन गई है. अगर कांग्रेस ने वोट न खाए होते अगर उसके सहयोगी होते, तो वह इतनी सीटें भी नहीं जीत पाती.”