Big NewsPoliticsफीचर

राहुल को राहत पर इतनी तल्ख क्यों है कांग्रेस ?

पटना (TBN – वरिष्ठ पत्रकार अनुभव सिन्हा की रिपोर्ट)| खुशी बताती है कि राहत बहुत बड़ी है. यह तब है जब सिर्फ रोक लगी है, सजा खत्म नहीं हुई है. लेकिन फैसला अब कबतक आयेगा यह कौन जाने ! अब तो आम मुकदमे की तरह इसपर सुनवाई होगी और तब फैसला आयेगा. चुनाव का समय है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) की रोक के बाद राहुल के वकील निचली अदालत में चुनाव की दुहाई देकर समय ले सकते है ताकि निश्चिंत होकर राहुल बाबा (Rahul Baba) चुनाव लड़ सकें.

सुप्रीम कोर्ट का मानहानी मामले में सजा पर रोक का फैसला, कानूनी और राजनीतिक दोनो तरह से महत्वपूर्ण है. खुद सुप्रीम कोर्ट का अंतर्विरोध उसके फैसले से झलकता है. सर्वोच्च अदालत को स्व-विवेक का अधिकार है जिसे चुनौती नहीं दी जा सकती. इसका परिणाम यह हुआ कि राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) अब चुनाव लड़ सकते हैं.

लेकिन, इसका राजनीतिक महत्व ज्यादा है. जो हुआ वैसा नहीं होता तब कांग्रेस की मायूसी रसातल में होती और विपक्षी महागठबंधन अपनी सांसे गिन रहा होता. पर, उसे तो संजीवनी मिल गई.

हौसला गजब का है. कांग्रेस चाहती है कि केन्द्र सरकार के खिलाफ लाए गए जिस अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अगस्त से संसद में बहस होनी है, उसके पहले राहुल गांधी की सांसदी बहाल हो जाए. अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary) ने इस सिलसिले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Chairman Om Birla) से मुलाकात भी की. कोशिश यही है कि जितनी तेजी से राहुल की सांसदी गई उतनी ही तेजी से बहाल भी हो ताकि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के वक्त राहुल भी संसद में मौजूद रहें.

विपक्ष (इंडिया) की राजनीतिक गतिविधियां बेशक बढ़ी हुई हैं, लेकिन उसकी रणनीति कितनी सलेक्टिव है, यह भी नजर आ रहा है. उदाहरण के तौर पर दिल्ली अध्यादेश के लिए लोकसभा में लाए गए विधेयक पर चर्चा को ही लें, विपक्ष मणिपुर (Manipur) भूल गया था. अब उसी तरह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वह केजरीवाल को भूल रहा है, क्योंकि कयास यही हैं यह विधेयक राज्यसभा से पास होकर तबतक कानून बन चुका रहेगा.

4 अगस्त को तो कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को संजीवनी मिल गई थी पर 10 अगस्त को विपक्ष की स्थिति कैसी रहेगी, यह देखना दिलचस्प होगा. 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर जवाब देंगे. अगले दिन मानसून सत्र समाप्त हो जायेगा.