जो हैं बिहार की बर्बादी के जिम्मेदार, उन्हें सत्ता से बाहर हो जाना चाहिए – चिराग
बाढ़ / मोकामा (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| मोकामा के घोसवरी थानांतर्गत चाराडीह में तीन-दिवसीय बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान पहुंचे. उनका लोगों ने भव्य स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर चाराडीह पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
गुरुवार को महोत्सव में पहुंचे चिराग की एक झलक पाने को लाखों लोगों की भीड़ उपस्थित थी. भीड़ की तरफ से “बिहार के सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो” का गगनभेदी नारा लगाया जा रहा था.
चिराग पासवान ने चौहरमल बाबा के मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की. चिराग ने मंदिर में प्रदेश व देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. मौके पर उपस्थित समर्थकों का चिराग ने अभिवादन किया.
तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा
मौके पर भीड़ को संबोधित करते हुए चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. चिराग ने कहा कि जितना भी जोर लगा कर नीतीश आजमा लें, मैं टूटूँगा नहीं. उन्होंने कहा कि मैं बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए निकला हूं और जब तक मैं बिहार को एक विकसित राज्य नहीं बना लूंगा, चैन की सांस नहीं लूँगा.
कब तक धक्के खाएंगे बिहारी
चिराग ने कहा कि कब तक बिहार के लोग दूसरी जगह धक्के खाएंगे, कब तक शिक्षा के लिए दूसरों के दरवाजे पर जाएंगे. कभी यह नहीं सुना है कि मुंबई या दिल्ली से बिहार आकर कोई पढ़ाई कर रहा है या रोजगार कर रहा है. दूसरे राज्यों में हम बिहारियों को अपमानित किया जाता है, हमें मारा पीटा जाता है.
नीतीश पर जमकर किया वार
चिराग ने लालू और नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 32 सालों से यही सत्ता में काबिज हैं. पिछले दो दशक से तो नीतीश कुमार ही गद्दी पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि आज गर्त में पहुंचे बिहार की स्थिति का जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं. चिराग ने वहां उपस्थित लोगों से पूछा कि आप बताएं इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसपर लोगों ने नीतीश कुमार का नाम लिया. चिराग ने कहा कि जो लोग बिहार की बर्बादी के जिम्मेदार हैं, उन्हें सत्ता से बाहर चले जाना चाहिए.
चिराग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ वर्तमान सरकार से लड़ाई लड़ने में लगा हुआ हूं. इसमें मुझे आप लोगों के साथ और सहयोग की जरूरत पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि मैं एक शेर का बच्चा हूं और अपने पिता स्व रामविलास पासवान के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए निकला हूं. लोगों से अपील करते हुए चिराग ने कहा कि जिन लोगों ने हमलोगों के साथ धोखा किया है और पीठ में छुरा भोंका है, उनलोगों को सबक सिखाना है.
नीचे दिए फ़ोटो पर क्लिक करके सुनिए चिराग ने क्या कहा –