सड़क दुर्घटना या एसिड अटैक के शिकार के साथ क्या होता है दिल्ली और बिहार में ? -AAP

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार और दिल्ली में सड़क दुर्घटना या एसिड अटैक के शिकार के साथ होने वाले व्यवहार और कार्रवाई की तुलना करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर बताया है कि;
सड़क दुर्घटना या एसिड अटैक के शिकार के साथ क्या होता है दिल्ली और बिहार में ? जरूर पढ़ें 👇👇
बिहार – सरकार की ओर से कोई योजना नहीं नियमानुसार मुआवजा.
दिल्ली – फ़रिश्ते योजना के तहत सरकारी / प्राइवेट अस्पताल पहुंचाने वालों को 2000 का पुरस्कार / सम्मान राशि.
बिहार – पुलिस पूछताछ का डर इसीलिए लोग मदद करने से डरते हैं.
दिल्ली – इलाज का सारा खर्च सरकार उठाती है.
बिहार – घायलों को उपचार की राशि का भारी भरकम बिल खुद भरना पड़ता है.
दिल्ली – पुलिस मदद करने वालों से किसी प्रकार की पूछताछ नहीं करती.
