NMCH में भरा पानी, तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री पर कसा तंज
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में पिछले साल हुई भयंकर बारिश ने राजधानी पटना के लगभग सभी इलाकों को जलमग्न कर दिया था. मूसलाधार बारिश से राजधानी के कई इलाके बाढ़ ग्रसित क्षेत्र की तरह दिखाई देने लगे थे. लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद एक बार फिर से बारिश के मौसम से पहले बिहार में हुई बरसात ने सरकार की जलजमाव की समस्या से निपटने की तैयारी की पोल खोलकर रख दी है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहली बारिश से नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल -NMCH (Nalanda Medical College and Hospital) में जल भराव की स्तिथि को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है कि;
पहली बारिश से बिहार के एकमात्र कोरोना डेडिकेटेड NMCH हॉस्पिटल की यह स्थिति है. स्वास्थ्य मंत्री अदृश्य है.15 वर्षीय कार्यकाल के मुख्यमंत्री हर वर्ष बारिश में डूबने वाले पटना की दयनीय स्थिति पर आत्ममुग्ध है. उपमुख्यमंत्री ने अलमारी से हाफ़-पैंट निकाल ली है ताकि जलजमाव में भाग सके.