Big NewsPatnaPoliticsफीचर

अडाणी ग्रुप के निवेश को लेकर बीजेपी और बिहार सरकार के बीच छिड़ी जुबानी जंग

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में अडानी समूह के करोड़ों रुपये के निवेश को लेकर बिहार सरकार और विपक्षी भाजपा के बीच वाकयुद्ध (war of words between the Bihar government and BJP) छिड़ गया है. अडानी समूह (Adani Group) की बिहार में निवेश की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब उस पर ‘स्टॉक मूल्य में हेरफेर’ और ‘टैक्स हेवन’ के अनुचित उपयोग के आरोप लग रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीच कथित संबंधों पर सवाल उठाया है.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Bihar BJP President Samrat Chaudhary) ने राज्य सरकार पर ‘दोहरे मापदंड’ अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar government) राज्य के विकास के लिए अडानी समूह से निवेश स्वीकार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक लाभ के लिए गौतम अडानी की आलोचना कर रही है.

सम्राट चौधरी ने कहा, “यह दोहरे मापदंड का स्पष्ट मामला है. एक तरफ उद्योगपति और पूंजीपति विकास की दिशा में काम कर रहे हैं और राज्य सरकारें भी उनके निवेश को स्वीकार कर रही हैं. लेकिन दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर पर वे अडानी का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जोड़ रहे हैं. विपक्ष केवल लोगों को गुमराह कर रहा है और उसे राज्य के विकास की कोई परवाह नहीं है.”

उधर सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी राजद (ruling coalition partner RJD) ने बिहार में अडानी समूह के निवेश का बचाव किया है. राजद ने दावा किया कि सरकार किसी भी राज्य में समूह के निवेश के विरोध में नहीं है, लेकिन वह “अडानी समूह को गलत तरीके से मदद करने” के लिए केंद्र के खिलाफ है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwary) ने कहा, “अगर सरकार किसी उद्योगपति को उसके गलत कामों के लिए बचाती है और गलत तरीके से मदद करती है तो विपक्ष का काम है सवाल उठाना. अडानी ग्रुप से जुड़े ऐसे उदाहरण हैं कि हमें बीजेपी सरकार को आईना दिखाना पड़ा. हम किसी भी उद्योगपति का किसी भी राज्य में निवेश करने के विरोधी नहीं हैं.”

बता दें, अडानी समूह ने बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 8,700 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है. इससे राज्य में 10,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी. बिहार में निवेश का फैसला समूह ने गुरुवार को बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान लिया.

बैठक के दौरान यह घोषणा करते हुए अदानी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अदानी ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृष्टिकोण के साथ हैं. अभी बिहार में हमारी उपस्थिति 850 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और कृषि क्षेत्र में है. अब हम यहां अपना निवेश 10 गुना बढ़ाने का इरादा रखते हैं.”