Big NewsPatnaPoliticsफीचर

बनना चाहते थे पीएम उम्मीदवार लेकिन मिला ‘झुनझुना’; सुशील मोदी ने नीतीश पर कसा तंज

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष (Sushil Modi takes dig at Nitish Kumar) करते हुए कहा कि उन्होंने यह सोचकर एनडीए (NDA) छोड़ा था कि इंडिया ब्लॉक (I.N.D.I.A. bloc) उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगा, लेकिन उन्हें संयोजक का झुनझुना पेश किया गया है. वास्तव में ब्लॉक में एक “मुंशी-प्रकार की भूमिका” है.

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनेंगे. इसलिए वे एनडीए से अलग हो गये थे कि I.N.D.I.A. उन्हें पीएम उम्मीदवार बनायेगा, लेकिन उन्हें झुनझुना दे दिया गया. संयोजक का काम एक ‘मुंशी’ का काम है, फोन करके जानकारी देना और बैठक बुलाना. नीतीश कुमार से सवाल कौन पूछेगा?”

उन्होंने आगे कहा कि संयोजक होने के नाते क्या नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में सपा के अखिलेश यादव और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे पर आम सहमति बना सकते हैं.

सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की क्षमता पर सवाल उठाते हुए पूछा, “क्या नीतीश, जो 44 विधायकों के नेता हैं, सीपीएम और बंगाल में 215 विधायकों वाली ममता बनर्जी के बीच आम सहमति बना सकते हैं? क्या वह यूपी में अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच आम सहमति बना सकते हैं?”

उन्होंने कहा, “पिछले एक महीने से वह गठबंधन (I.N.D.I.A.) को धमकी दे रहे थे कि अगर उन्होंने उन्हें कोई पद नहीं दिया तो वह बीजेपी के साथ चले जाएंगे. हमने भी अपने दरवाजे बंद कर लिए हैं. अगर वह अब इससे खुश हैं तो रहने दीजिए खुश.”

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी बिहार सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन उन्हें संयोजक बना भी दे तो भी कुछ नहीं होगा.

हुसैन ने कहा, “बिहार में जदयू और राजद के बीच टकराव है, राजद और जदयू का कांग्रेस के साथ टकराव है. नीतीश कुमार जी को एक बड़ा सपना दिया गया था कि अगर आप बीजेपी छोड़ देंगे तो आपको विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर पहले से ही काफी विवाद है, ममता जी और अरविंद केजरीवाल ने खड़गे साहब का नाम आगे बढ़ाया था, जिससे नीतीश कुमार निराश थे.”

2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताते हुए हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी हैट्रिक लगाएंगे और इस बार 400 का आंकड़ा पार करेंगे.

भाजपा नेता ने कहा, “नीतीश कुमार को सांत्वना पुरस्कार यानी संयोजक का पद देने पर चर्चा चल रही है. सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री का पद पूरी तरह से जनता द्वारा आरक्षित कर दिया गया है. नरेंद्र मोदी जी जब तक चाहेंगे तब तक देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे और इस बार वह हैट्रिक मारेंगे और इस बार वह 400 के पार जाएंगे.”