PatnaPoliticsकोरोनावायरस

“No Test No Case” नीति नहीं छुपा सकती वास्तविकता और विफलता

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में नीतीश सरकार को आये दिन कोरोना की जांच लेकर घेर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जांच न करवाने जैसे आरोप लगाते हुए कहा है कि कल बिहार में एक दिन के सबसे अधिक 716 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले जो कि कल की कुल जाँच का 9.97% है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम शुरू से ही बोल रहे है कि नीतीश जी “𝗡𝗼 𝗧𝗲𝘀𝘁 𝗡𝗼 𝗖𝗮𝘀𝗲” नीति से संक्रमण की वास्तविकता और अपनी विफलता छुपाना चाहते हैं. चार माह बाद भी अधिक जाँच करने में क्या परेशानी है

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में 5 जुलाई को होने वाली साइकिल मार्च के बारे बताते हुए कहा है कि मजदूरों को दाने-दाने से मोहताज करने वाली सरकार पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ाकर किसके लिए तिजोरी भर रही है ? आगे उन्होंने कहा कि तानाशाही जनविरोधी सरकार को झुकायेंगे, हर पंचायत से विरोध का बिगुल बजाएँगे और 5 जुलाई को 5 किलोमीटर साइकिल चलाएंगे.