Big NewsPoliticsकाम की खबरफीचर

चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान शुरू, जानिए पूरा डीटेल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| लोकसभा के लिए बिहार के 40 सीटों में से पांच संसदीय सीटों समस्तीपुर, मुंगेर, दरभंगा, बेगूसराय और उजियारपुर में सोमवार 12 मई को चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इससे पहले बूथ पर वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली थी.

इन पांचों सीट पर 55 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें चार महिलाएं, 21 निर्दलीय, राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी एवं 20 गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दल के प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं.

बेगूसराय सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई के अवधेश राय से है. उजियारपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का मुकाबला राजद के आलोक मेहता से, दरभंगा में भाजपा के गोपालजी ठाकुर का मुकाबला राजद के ललित कुमार यादव से, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास की शांभवी चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के सन्नी हजारी से और मुंगेर लोकसभा सीट पर जदयू के ललन सिंह का मुकाबला राजद की अनिता देवी से है.

इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 9447 बूथों की स्थापना की गई है. सभी बूथों पर मतदान कराने के लिए कुल बैलेट यूनिट 11336 एवं कंट्रोल यूनिट 11336 के साथ 12753 वीवीपैट से मतदान कराया जा रहा है.

चौथे चरण में औसतन 1014 मतदाताओं को एक बूथ पर मतदान करने की व्यवस्था की गई है. क्षेत्र के अनुसार चार लोकसभा क्षेत्र सामान्य और एक लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

चौथे चरण में कुल 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में कुल 4810 बूथों से वेबकास्टिंग की जाएगी.

100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2814, सर्विस वोटरों की संख्या 19848, 18-19 वर्ष के वोटरों की संख्या 151482 और 20-29 वर्ष के 21 लाख 42 हजार 246 मतदाता शामिल हैं. बूथों के प्रबंधन में 32 बूथों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा जबकि 43 बूथों को मॉडल बूथ बनाया गया है.

सुरक्षा की दृष्टि से दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर में होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सभी बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र बल को लगाया गया है. चौथे चरण में करीब 55 हजार सुरक्षा बल की तैनाती हुई है. दियारा और टाल क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

आज हो रहे चौथे चरण के मतदान में बसपा के पांच, कांग्रेस के एक, राजद के तीन, जदयू के एक भाजपा के तीन और लोजपा (राष्ट्रीय) के एक प्रत्याशी सम्मिलित हैं. इस चरण में दो केंद्रीय मंत्री, गिरिराज सिंह (बेगूसराय) एवं नित्यानंद राय (उजियारपुर) के साथ ही नीतीश सरकार के भी दो मंत्रियों की संतानें आमने-सामने है. इसके अलावा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जो मुंगेर सीट से कहाडे हैं, की भी परीक्षा इसी चरण में है. इस चरण में केवल मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 349 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इन बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान कराया जाएगा. शेष सभी बूथों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे.