सीएम पर उनकी उम्र का दिखने लगा स्पष्ट प्रभाव: विजय सिन्हा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष और सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Opposition Leader Vijay Kumar Sinha) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि नीतीश के उम्र का प्रभाव अब उन पर स्पष्ट रुप से दिखाई पड़ने लगा है. अब नीतीश को कुर्सी जाने का भय हो रहा है. इसलिए वह हर जानकारी से अपने आपको अलग-थलग करने का प्रयास कर रहे हैं.
विजय सिन्हा ने बक्सर (Buxar) में किसानों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और किसानों के घर में जबरन घुस कर किसानों के परिवारों को अपमानित करते हुए मारपीट करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि किसानों पर बर्बरतापूर्ण पिटाई और उनका अपमान बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.
नीतीश कहते हैं जानकारी नहीं
विजय सिन्हा ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ बीएसएससी अभ्यर्थियों (lathi charge on BSSC Candidates) पर लाठी चार्ज होता है और नीतीश कहते हैं कि हमें इसकी जानकारी नहीं. वहीं किसानों के घर में आधी रात को घुसकर परिवार पर बर्बरता पूर्ण ढंग से मारपीट की जाती है, उन्हें अपमानित किया जाता है और नीतीश कहते हैं हमें पता नहीं है. विजय सिन्हा ने कहा, “मुख्यमंत्री जी इस जवाबदेही से भागना कहीं ना कहीं आपका भय दिखाई दे रहा है. इस भय का कारण आप स्वयं है आप समाधान करिए वरना जनता आपकी विदाई यात्रा बना ही देगी.”
सड़क से सदन तक ले जाएंगे
सिन्हा ने कहा कि यदि नीतीश सरकार इस पुलिसिया जुल्म पर अंकुश नहीं लगाती है तो जनमानस का आक्रोश बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमा करके नीतीश दोहन, शोषण और भय का वातावरण बनाना चाहते हैं. इसे सरकार रोके वरना इस मामले को हम सड़क से सदन तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए क्योंकि उनकी मांग जायज है.
इसे भी पढ़ें| नीतीश के चहेते पूर्व DGP को अहम पद, फर्जी जज के झांसे में आ गए थे पूर्व
दमनकारी नीति ने बनाया भय का वातावरण
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुलिस का बर्बरतापूर्ण कार्य किसानों और ग्रामीणों को उत्तेजित किया है. किसानों के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार और इनकी दमनकारी नीति ने भय का वातावरण बना दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का बर्बरता पूर्ण कार्य किसानों और ग्रामीणों को उत्तेजित किया है. किसानों के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार इनकी दमनकारी नीति ने भय का वातावरण बना दिया है.
स्थानीय प्रशासन पर सवाल
उन्होंने कहा कि जब इतने दिनों से आंदोलन चल रहा था तो यहां की प्रशासन आंखें मूंद कर क्यों बैठी थी. प्रशासन किसी बड़े घटना का इंतजार क्यों कर रही थी. कौन से पदाधिकारी इसके लिए दोषी और जिम्मेदार हैं, उन को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए.
किसानों की समस्या का समाधान करें नीतीश
विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी समाधान यात्रा पर निकले हैं. उन्हें किसानों की इस ज्वलंत समस्या का समाधान करना चाहिए. निर्दोष लोगों को फंसा कर पुलिसिया जुल्म बंद कीजिए. प्रशासन को बैठाकर किसानों को उचित मुआवजा की घोषणा करवाईए. अगर समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा कि यह समाज में सिर्फ व्यवधान पैदा करना चाहते हैं, समस्या को बढ़ाना चाहते हैं और प्रशासनिक अराजकता के माध्यम से बिहार की जनता को परेशान करना चाहते हैं.
(इनपुट-न्यूज)